Adani Ports & SEZ Q4 Results: मुनाफा 5% बढ़ा, आय में 40% का उछाल

0 55

अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & SEZ Results) ने मार्च तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं.

कंपनी का मुनाफा इस तिमाही में सालाना आधार पर 5% बढ़ा है तो वहीं आय में 40% का बड़ा उछाल देखने को मिला है. मार्च तिमाही में अदाणी पोर्ट्स का मुनाफा 1,103 करोड़ से बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी की आय 4,141 करोड़ से बढ़कर 5,797 करोड़ रुपये हो गई है. ब्लूमबर्ग के एनालिस्ट पोल में कंपनी को 5,067 करोड़ की आय का अनुमान था.

नतीजों के साथ कंपनी के बोर्ड ने 5 रुपये/शेयर के डिविडेंड को भी मंजूरी दी है.

अदाणी पोर्ट्स Q4 FY23 (कंसो, YoY)
मुनाफा 1,103 करोड़ से बढ़कर 1,159 करोड़ रुपये (1,557 करोड़ का अनुमान था)
आय 4,141 करोड़ से बढ़कर 5,797 करोड़ रुपये (5,067 करोड़ का अनुमान था)
EBITDA 2,057 करोड़ से बढ़कर 3,271 करोड़ रुपये (3,107 करोड़ का अनुमान था)
मार्जिन 49.7% से बढ़कर 56.4% (61.3% का अनुमान था)
मंगलवार को नतीजों के पहले अदाणी पोर्ट्स का शेयर BSE पर 0.43% की गिरावट के साथ 734.30 पर बंद हुआ

Leave A Reply

Your email address will not be published.