गाजा में नहीं थम रहा मौत का तांडव, इजरायली ने की बमबारी; मारे गए 22 फलस्तीनी

0 14

गाजा में शनिवार को इजरायली हमलों में 18 फलस्तीनी मारे गए। इनमें से 10 लोग दीर अल-बलाह के निकाय भवन में मारे गए, वहां पर वे लोग राहत सामग्री लेने के लिए आए थे। हमले के बाद मृतकों और घायलों को लोग कंधों पर लादकर या रिक्शों से नजदीकी अस्पताल में ले गए।

इजरायली सेना ने बताया है कि मारे गए लोग शरणार्थियों और राहत सामग्री के भंडार की आड़ में छिपे हुए हथियारबंद लड़ाके थे। जबकि दूसरा बड़ा इजरायली हमला गाजा सिटी में हुआ। वहां पर एक महिला और उसके बच्चे समेत सात लोग मारे गए।

अब तक 44 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए
सात अक्टूबर, 2023 से जारी इजरायली हमलों में अभी तक 44 हजार से ज्यादा फलस्तीनी मारे जा चुके हैं। इजरायली सेना ने कहा है कि उसने गाजा के जुडिया और समारिया क्षेत्रों से इस हफ्ते करीब 50 लड़ाकों को गिरफ्तार किया है। ये लड़ाके हथियारों के साथ छिपे हुए थे और इजरायली सेना पर हमले का मौका तलाश रहे थे।

इस बीच मिस्त्र, कतर और अमेरिका ने एक बार फिर से गाजा में युद्धविराम की कोशिशें तेज की हैं। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवान इन दिनों इजरायल के दौरे पर हैं। शनिवार को उन्होंने इजरायल के राष्ट्रपति इसाक हरजोग से मुलाकात कर युद्धविराम पर उनकी राय जानी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.