दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम हुआ खुशगवार, जगह-जगह पानी भी भरा

0 67

दिल्ली-एनसीआर (Delhi Rain) के कई हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम हो कर 27.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.

बारिश के बारण दिल्ली के कई हिस्सों में जलजमाव हुआ. मौसम विभाग ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. विभाग ने दिन में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है. सुबह ही बारिश हो जाने की वजह से दफ्तर जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा.

केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 114 दर्ज किया गया जो कि मध्यम की श्रेणी में आता है.

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.