गरीब विधवा महिला से पेंशन चालू करने के लिए मांगी 25 हजार रिश्वत, सीबीआइ ने फेरा पानी; ऐसे जाल बिछाकर किया गिरफ्तार
सीबीआइ(एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने ग्वालियर में घूसखोर ईपीएफओ कर्मचारी संजय शर्मा को पकड़ा है।
संजय ईपीएफओ ग्वालियर में सामाजिक सुरक्षा सहायक के पद पर पदस्थ है। घूसखोर ईपीएफओ कर्मचारी ने जयपुर की रहने वाली गरीब विधवा महिला से पति की मौत के बाद उसके हक की पेंशन और प्रोविडेंट फंड की राशि जारी करने के एवज में 25 हजार रुपये की घूस मांगी थी।
भोपाल से आई टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया
महीनों से महिला को परेशान कर रहा था। महिला से 10 हजार रुपये की रिश्वत बाकायदा अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा ली। संजय की प्रताड़ना से परेशान महिला ने सीबीआइ के भोपाल स्थित दफ्तर पहुंचकर एसपी सीबीआइ (एसीबी) मनोज कुमार से लिखित शिकायत की। महिला से पूरी योजना के तहत बात कराई गई, इसकी रिकार्डिंग बतौर साक्ष्य ली गई। फिर खाते में रिश्वत के 10 हजार रुपये पहुंचते ही बुधवार को सीबीआइ (एसीबी) की भोपाल से आई टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआइ की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक इस मामले में फरियादिया की शिकायत पर ईपीएफओ के सामाजिक सुरक्षा सहायक संजय शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज कर ली गई है। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कार्यालय और घर की सर्चिंग भी की गई। उसे गिरफ्तार कर सीबीआइ कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पीड़िता की जुबानी, रिश्वत के लिए प्रताड़ना की पूरी कहानी
मेरा नाम गुड़िया शर्मा है। मेरे पति स्वर्गीय बुद्धविलास शर्मा ग्वालियर में जमना आटो कंपनी में लक्ष्य सिक्योरिटी की ओर से काम करते थे। जब वह नौकरी करते थे तो ईपीएफ फंड वेतन से कटता था। इसमें कुछ पैसा पेंशन पार्ट में भी जाता था। 2018 में मेरे पति की मौत हो गई। माली हालत ठीक नहीं है, इसलिए पति का ईपीएफ का पैसा और पेंशन से मैंने अपना परिवार चलाने के लिए यह पैसा निकालने के लिए आवेदन किया। मैं पति की मौत के बाद से ही ईपीएफ और पेंशन जारी कराने के लिए भटक रही हूं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ढाई महीने पहले मैं फिर ग्वालियर आई, ईपीएफओ कार्यालय पहुंची। यहां मुझे संजय शर्मा मिले, जो ऑफिस में काम करते हैं। इन्होंने मुझसे कहा कि वह मेरा पीएफ और पेंशन से जुड़ा पैसा निकलवा देंगे। इसके एवज में 25 हजार रुपये की मांग की। मुझे पीएफ के 45 हजार रुपये पिछले सप्ताह प्राप्त भी हो गए। संजय शर्मा मुझे करीब पन्द्रह दिन से अपने मोबाइल 9827055158 से लगातार फोन कर रहे हैं। मुझसे 25 हजार रुपये मांग रहे हैं। उसने मुझसे कहा कि अगर पैसे दोगी तभी बड़े अधिकारियों से काम कराऊंगा। 10 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए।