62 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, आईबी जांच में जुटी; 15 दिन में 410 मामले

0 16

विमानों को बम से उड़ाने की धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा। सोमवार को भी 60 से ज्यादा विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली।

पिछले 15 दिनों में भारतीय विमान कंपनियों की 410 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। अधिकांश धमकियां इंटरनेट मीडिया के जरिये मिली हैं।

जांच में फर्जी निकलीं धमकियां
सूत्रों ने बताया कि सोमवार को एअर इंडिया व इंडिगो की 21-21 और विस्तारा की 20 फ्लाइटों को बम से उड़ाने की धमकी मिली। जांच एजेंसियों और एयरपोर्ट टीमों की छानबीन के बाद ये धमकियां फर्जी पाई गईं। हालांकि जांच के चलते काफी फ्लाइटें देरी से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुईं।

कॉल पर दी मानव बम की सूचना

उधर, मुंबई पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसने दिल्ली एयरपोर्ट कंट्रोल रूम को कॉल करके यह झूठा दावा किया था कि मुंबई-दिल्ली उड़ान में महिला यात्री गौरी भरवानी के पास बम है। कॉल करने वाले ने महिला यात्री को मानव बम बताया था और कहा था कि वह अपने प्रेमी से मिलने के लिए 90 लाख रुपये लेकर जा रही है। उसने दावा किया कि महिला दिल्ली से उज्बेकिस्तान जाएगी।

विमान में नहीं मिली महिला
अधिकारियों ने बताया कि इस संदेश पर तत्काल अलर्ट जारी किया गया था। हवाई अड्डा प्रशासन और जांच एजेंसियों ने सघन अभियान चलाया। विमान में ऐसी कोई महिला नहीं मिली। मुंबई की सहार पुलिस जब कॉलर के बताए पते पर पहुंची तो पता चला कि भरवानी काफी पहले अंधेरी छोड़कर जा चुकी है।

अब आईबी करेगी धमकियों की जांच
एक अधिकारी ने बताया कि महिला से जब संपर्क किया गया तो उसने बताया कि उसने कभी विमान की कोई टिकट बुक नहीं की। उधर, विमानों को लगातार बम की धमकियां मिलने के मामले की जांच के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) को भी शामिल किया गया है।

कानूनों में संशोधन की तैयार
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, लॉ इंफोर्समेंट विंग और आइबी के सहयोग से फर्जी बम धमकियां देने वाले अपराधियों को उड़ान भरने से रोकने के लिए कदम उठाने पर विचार किया जा रहा है। केंद्र सरकार दो नागरिक उड्डयन कानूनों में संशोधन करने पर भी मंथन कर रही है। फर्जी धमकी देने वाले व्यक्तियों को प्रतिबंधित सूची में डाला जा सकता है। वे कभी हवाई सफर नहीं कर सकेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.