कुलगाम मुठभेड़ में तीन जवान बलिदान, सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को घेरा

0 88

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 की वर्षगांठ पर दहशत फैलाने आए आतंकियों के दल को सुरक्षाबल ने शुक्रवार शाम दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में घेर लिया।

शुक्रवार शाम को आरंभ हुई इस मुठभेड़ में तीन जवान वीरगति को प्राप्त हो गए। सूत्रों के अनुसार, करीब चार से पांच आतंकी घेराबंदी में फंसे हुए हैं।

जिस इलाके में यह मुठभेड हो रही है, वह अत्यंत दुर्गम है और आतंकियों ने पहाड़ी पर एक ऊंची जगह पेड़ों के बीच पोजीशन ले रखी है। इसके अलावा वर्षा के साथ धुंध होने के कारण मुठभेड़ लंबी खच रही है। जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल को अपने तंत्र से पता चला था कि आतंकियों का एक दल कुलगाम के मंजगाम क्षेत्र के ऊपरी हिस्से में हालन के पास देखा गया है। यह इलाका जंगल से सटा हुआ है।

सूचना के आधार पर सेना और पुलिस के एक संयुक्त कार्यदल ने आतंकियों के खिलाफ अभियान चलाया। जवानों को अपने ठिकाने की तरफ बढ़ते देख आतंकियों ने उन पर ग्रेनेड दागे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी शुरू कर दी। इसमें तीन जवान जख्मी हो गए। घायल जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन देर रात तीनों वीरगति को प्राप्त हो गए।

घेराबंदी कर सेना ने दिया जवाबी हमला
वहीं, सुरक्षाबल ने आतंकियों की घेराबंदी कर लगातार जवाबी हमला किया। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही आसपास के शिविरों से भी सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकडि़यां मौके पर पहुंच गईं और उन्होंने पूरे क्षेत्र को घेर लिया। रात में दोनों तरफ से गोलीबारी बंद हो गई, लेकिन सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर रखा है। संभावना है कि शनिवार सूरज की पहली किरण के साथ ही आतंकियों पर अंतिम प्रहार होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.