ऋषिकेश : नीम तट के किनारे घूम रहे थे दिल्ली से आए तीन पर्यटक, अचानक रेत में डूबा गंगा में डूबा, दो लापता
राफ्टिंग के बाद नीम बीच के किनारे टहल रहे दिल्ली के तीन पर्यटक रेत में धंसने से गंगा में गिर गए।
इसमें से एक पर्यटक को स्थानीय राफ्टिंग गाइड ने बचा लिया। लेकिन दो पर्यटक गंगा की लहरों में लापता हो गए। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ ने तलाशी अभियान चलाया। लेकिन शाम तक दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली और बैंगलुरु में निजी कंपनियों में काम करने वाले चार पर्यटकों का एक दल शुक्रवार को मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में राफ्टिंग के लिए आया। दल में तीन युवक और एक युवती शामिल थे। चारों तपोवन के एक होटल में ठहरे। शनिवार को राफ्टिंग करते हुए चारों लोग नीम बीच पहुंचे और वहीं रुक गए। इसके बाद चारों लोग नीम बीच पर टहलने और सेल्फी लेने लगे।
इसी बीच तीन युवक गंगा के बिल्कुल किनारे तक पहुंच गए और अचानक रेत में धंसने लगे। तीनों गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बह गए।। शोरगुल सुन स्थानीय राफ्टिंग गाइडों ने तीनों को गंगा से बाहर निकालने का प्रयास किया। लेकिन वह केवल एक को बचाने में कामयाब रहे। जबकि दो पर्यटक गंगा की लहरों में ओझल हो गए। पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना दी, तपोवन चौकी प्रभारी आशीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे।
तलाशी अभियान चलाया जाएगा
एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 15, प्रशांत विहार, बी. 158 निवासी वंश कौशल (26) पुत्र अनिल शर्मा और दिल्ली के छतरपुर, फतेहपुर बेरी, मकान संख्या 52 निवासी कुमार गौरव (26 ) पुत्र प्रभात कुमार झा गंगा में बह गए। बताया कि दोनों की खोजबीन के लिए नीम बीच से लेकर पशुलोक बैराज तक तलाशी अभियान चलाया गया। लेकिन दोनों का कोई अता पता नहीं चल पाया गया। बताया कि आज (रविवार) को फिर से तलाशी अभियान चलाया जाएगा।