चीन में गुरुवार को तिब्बत एयरलाइंस के एक जेट में आग लग गई. बताया जा रहा है कि विमान के टेक-ऑफ के वक्त यह हादसा हुआ.
विमान ने अपना नियंत्रण खो दिया और रनवे से काफी आगे निकल गया. सुबह में चोंगकिंग हवाई अड्डे पर यह हादसा हुआ है. वहां की मीडिया ने बताया कि कुछ यात्रियों को चोटें आई हैं. हालांकि, हताहतों की वास्तविक संख्या कितनी है, यह पता नहीं लग पाया है.
घटना के एक वीडियो फुटेज में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तिब्बत एयरलाइंस के विमान के आगे के हिस्से से आग की लपटें उठती हुई दिखती हैं. साथ ही इस दौरान विमान से धुआं निकलता हुआ भी दिख रहा है.
लोगों को पिछले दरवाजे से एक निकासी स्लाइड के माध्यम से भागने के बाद विमान से भागते देखा जा सकता है. हालांकि, आग बुझा दी गई है और रनवे को बंद कर दिया गया है.