4 बार CM, 13 साल की उम्र से जुड़े हैं RSS से, विदिशा से 6 बार के सांसद शिवराज बने मोदी सरकार में मंत्री

0 62

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के नेता नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल किया गया है. शिवराज सिंह चौहान लंबे समय तक मध्य प्रदेश के सीएम रहे थे. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद उनकी जगह बीजेपी ने मोहन यादव को सीएम बनाया था. हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट से शिवराज सिंह चौहान चुनाव जीतकर आए हैं.

छठी बार लोकसभा चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे हैं शिवराज
बीजेपी के कद्दावार नेता शिवराज सिंह चौहान छठी बार चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे हैं. इससे पहले साल 1991,1996,1998,1999 और 2004 में वो लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे थे. 2024 के चुनाव में शिवराज सिंह चौहान छठी बार विदिशा सीट से चुनाव जीतने में सफल रहे हैं. साल 2005 में शिवराज को बीजेपी की तरफ से मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री बनाया गया था. साल 2018 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था हालांकि बाद में एक बार फिर कांग्रेसी विधायकों के विद्रोह के बाद शिवराज सिंह चौहान की वापसी हो गयी थी.

मिलनसार व्यक्तित्व के हैं शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान की पहचान एक विनम्र नेता के तौर पर रही है. विपक्षी दलों के नेताओं के बीच भी उनकी अच्छी पकड़ रही है. मध्य प्रदेश में मामा के नाम से विख्यात शिवराज सिंह चौहान की महिला वोटर्स के बीच अच्छी पकड़ रही है.

शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक जीवन

1972 में 13 साल की उम्र में RSS से जुड़े.
1975 अध्यक्ष, मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल छात्र संघ.
1975-1976 आपातकाल के खिलाफ भूमिगत आंदोलन में हिस्सा लिया .
1976-1977 आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत मीसाबंदी रहें.
1977-1978 संगठन सचिव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भोपाल.
1978-1980 संयुक्त सचिव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मध्यप्रदेश .
1980-1982 महासचिव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मध्यप्रदेश.
1982-1983 राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद.
1984-1985 संयुक्त सचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्यप्रदेश.
1985-1988 महासचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा.
1988-1991 अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, मध्यप्रदेश.
1991-1992 संयोजक, अखिल भारतीय केशरिया हिंदू वाहिनी.
1992 अध्योध्या में कार सेवा के दौरान जेल.
1992-1996 महासचिव, भारतीय जनता युवा मोर्चा.
1997-2000 महासचिव, भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश.
2000-2003 राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा.
2003-2005 राष्ट्रीय महासचिव, भारतीय जनता पार्टी.
2005-2006 प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी, मध्यप्रदेश.
2014-2022 सदस्य, भारतीय जनता पार्टी पार्लियामेंट्री बोर्ड.
2018 -20 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी.
2019 भारतीय जनता पार्टी सदस्यता अभियान के प्रमुख.

Leave A Reply

Your email address will not be published.