प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबेडकर जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल यानि आज हरियाणा के हिसार जाएंगे.
हिसार में पीएम मोदी महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से हवाई सेवा की औपचारिक शुरुआत करेंगे और नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर वह अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की 135वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु नागपुर स्थित दीक्षाभूमि पहुंचने लगे हैं. संविधान के प्रमुख सूत्रधार और महान विधिवेत्ता-समाज सुधारक ने 1956 में दीक्षाभूमि में बौद्ध धर्म अपनाया था. इससे यह उनके लाखों अनुयायियों के लिए एक तीर्थस्थल स्थल बन गया.
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती आज
देश के लिए आज का दिन काफी विशेष है क्योंकि इसी दिन संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म हुआ था. आज बाबा साहेब की जयंती के मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
आंबेडकर जयंती के लिए दीक्षाभूमि पर लाखों अनुयायी जुटने शुरू
संविधान निर्माता बाबासाहेब आंबेडकर की 135वीं जयंती पूरे भारत से लाखों श्रद्धालु नागपुर स्थित दीक्षाभूमि पहुंचने लगे हैं. संविधान के प्रमुख सूत्रधार और महान विधिवेत्ता-समाज सुधारक ने 1956 में दीक्षाभूमि में बौद्ध धर्म अपनाया था. इससे यह उनके लाखों अनुयायियों के लिए एक तीर्थस्थल स्थल बन गया.