आउटर रिंग रोड पर बने चिराग दिल्ली फ्लाईओवर को मरम्मत के लिए आंशिक रूप से बंद किए जाने के कारण सोमवार को दक्षिण दिल्ली के कुछ हिस्सों में सड़कों पर भारी जाम देखा गया, जिसके चलते यात्री घंटों फंसे रहे.
दिल्ली पुलिस ने कहा कि फ्लाईओवर के पास भारी यातायात जाम को लेकर उनकी हेल्पलाइन पर कई कॉल आए.
चिराग दिल्ली फ्लाईओवर की मरम्मत रविवार को शुरू हुई और इसमें एक तरफ के रास्ते की मरम्मत में करीब 25 दिन लगेंगे. यातायात पुलिस ने कहा कि पहले एक तरफ के रास्ते को मरम्मत के लिये बंद किया जाएगा, जबकि दूसरा हिस्सा परिचालन में रहेगा. फिर दूसरे हिस्से को बंद किया जाएगा और पहले पर यातायात चालू किया जाएगा.
अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण दिल्ली में कुछ मार्गों पर यातायात प्रभावित रहेगा, क्योंकि चिराग दिल्ली फ्लाईओवर का एक हिस्सा 12 मार्च से 25 दिनों तक बंद रहेगा. यातायात पुलिस की ओर से जारी परामर्श के मुताबिक सबसे पहले नेहरू प्लेस से आईआईटी फ्लाईओवर तक के सड़क की मरम्मत का काम शुरू किया गया है.