बिना सरनेम वाले यात्री अब नहीं करे सकेंगे इस देश की यात्रा

0 85

संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने ट्रेड पार्टनर इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को बताया कि पासपोर्ट पर एक ही नाम वाले यात्री जो पर्यटक, यात्रा या किसी अन्य प्रकार के वीजा पर यात्रा कर रहे हैं.

उन्हें सोमवार से संयुक्त अरब अमीरात से/आने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसका मतलब ये हुआ कि पहले और अंतिम दोनों नामों को स्पष्ट रूप से घोषित करने की आवश्यकता है.

जारी बयान में कहा गया है,”यूएई अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार, प्रभावी 21 नवंबर 2022 से, पर्यटक, यात्रा या किसी अन्य प्रकार के वीजा पर यात्रा करने वाले यात्रियों के पासपोर्ट पर एक ही नाम वाले यात्रियों को यूएई से/आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.” बयान के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों ने यह भी कहा कि हालांकि, पासपोर्ट पर एक ही नाम वाले और निवास परमिट या स्थायी वीजा रखने वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी.

इसके लिए शर्त ये है कि पहला नाम (First Name) और सरनेम कॉलम में एक ही अपडेट हो. “एयरलाइन ने लोगों से अधिक जानकारी के लिए अपने खाता प्रबंधक से संपर्क करने या उनकी वेबसाइट goindigo.com पर विजिट करने के लिए कहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.