राजस्थान में 32 पुलिस अधिकारियों का तबादला, आलोचनाओं के बीच बदले गए उदयपुर के SP और IG

0 89

दर्जी कन्हैयालाल की दिनदहाड़े निर्मम हत्या के बाद जारी विवादों के बीच राजस्थान में 32 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.

तबादले की लिस्ट में उदयपुर के मौजूदा एसपी और आईजी का भी नाम शामिल है. प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर का नया आईजी और विकास शर्मा को उदयपुर का नया एसपी बनाया गया है. प्रफुल्ल कन्हैयालाल हत्याकांड के लिए गठित एसआईटी के सदस्य भी हैं. बता दें कि बीते दिनों उदयपुर पुलिस की कन्हैयालाल को मिली धमकी को गंभीरता से नहीं लेने पर आलोचना हुई थी.

मामले में उचित संज्ञान नहीं लिया

दरअसल, बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के बाद दर्जी कन्हैयालाल को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही थी. ऐसे में उसने पुलिस से इसकी शिकायत रक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन पुलिस ने मामले में उचित संज्ञान नहीं लिया. परिणामस्वरूप कन्हैयालाल की निर्मम हत्या कर दी गई. इस बात के सामने आने के बाद लगातर उदयपुर पुलिस की आलोचना हो रही थी.

अधिवक्ताओं ने अदालत परिसर में नारेबाजी की

बता दें कि कन्हैयालाल की हत्या के दो आरोपियों को गुरुवार की शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. एक अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को एक पुलिस वैन में अदालत लाया गया. दोनों के चेहरे ढके हुए थे और उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया. अधिकारी के अनुसार, कई अधिवक्ताओं ने अदालत परिसर में नारेबाजी की.

गौरतलब है कि रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद ने मंगलवार को उदयपुर में कथित तौर पर दर्जी कन्हैयालाल की उसकी दुकान में चाकू से वार कर हत्या कर दी थी और बाद में ऑनलाइन वीडियो पोस्ट करके उन्होंने कहा था कि वे इस्लाम के अपमान का बदला ले रहे हैं. आरोपियों को अदालत में पेश करने के समय शाम को बड़ी संख्या में वकील अदालत परिसर में जमा हो गए और आरोपियों को फांसी की सजा की मांग को लेकर नारेबाजी करने लगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.