चार क्षेत्रों पर रूस के कब्‍जे के बाद यूक्रेन ने NATO की सदस्‍यता के लिए बढ़ाए कदम

0 149

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने कहा है कि रूस द्वारा औपचारिक तौर पर यूक्रेन के चार क्षेत्रों पर कब्‍जा किए जाने के बाद कीव, फास्‍ट ट्रैक NATO सदस्‍यता के लिए अनुरोध करने जा रहा है.

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ने शुक्रवार को यह बात कही. यूक्रेन के राष्‍ट्रपति कार्यालय की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किए गए एक वीडियो में जेलेंस्‍की ने कहा, “हम पहले ही गठबंधन मानकों (Alliance standards)के साथ अपनी जुड़ाव (compatibility) को साबित कर चुके हैं. हम NATO में त्‍वरित तौर पर स्‍थान बनाने के लिए यूक्रेन के आवेदन पर दस्‍तखत करके एक निर्णायक कदम उठा रहे हैं.”

इसके साथ ही जेलेंस्‍की ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जब तक व्‍लादिमीर पुतिन रूस में सत्‍ता में हैं, तब तक वह मॉस्‍को के साथ बातचीत नहीं करेंगे. उन्‍होंने कहा कि जब तक पुतिन रूस के राष्‍ट्रपति हैं, हम कोई वार्ता नहीं करेंगे. हम नए राष्‍ट्रपति (रूस के) के साथ बात करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.