UP Board Exam 2025: 12वीं-10वीं की परीक्षाएं आज से शुरू, केंद्रों पर पहुंचे छात्र; CCTV से की जा रही निगरानी
सोमवार से शुरू हो रही यूपी बोर्ड की परीक्षा को पारदर्शी, सुरक्षित व नकलविहीन बनाने की तैयारी योगी सरकार ने पूरी कर ली है।
इस बार परीक्षा केंद्रों पर न केवल सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है, बल्कि परीक्षार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा गया है। परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू हो जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर छात्र-छात्राओं का आना शुरू हो गया है। छात्र अपने रोल नंबर के हिसाब से अपनी-अपनी कक्षा में पहुंच रहे हैं।
इस बार परीक्षा में सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष ध्यान दिया गया है। हाई स्कूल की परीक्षाएं 12 मार्च तो इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 20 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। पहले दिन सुबह 8:30 से 11:45 बजे की पाली में हाईस्कूल की हिंदी व प्रारंभिक हिंदी तथा इंटरमीडिएट की सैन्य विज्ञान विषय की परीक्षा होगी। दूसरी पाली में दोपहर दो बजे से शाम 5:15 तक हाईस्कूल की हेल्थकेयर तथा इंटरमीडिएट की हिंदी एवं सामान्य हिंदी की परीक्षा कराई जाएगी।
डेढ़ घंटे पहले ही पहुंच गए छात्र
सुलतानपुर में दसवीं की परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थी डेढ़ घंटे पहले से ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गए। कादीपुर के बक्तावर बाबा शिक्षण संस्थान परीक्षा केंद्र पर गेट पर चस्पा लिस्ट में परीक्षार्थियों ने अनुक्रमांक से परीक्षा कक्ष की जानकारी ली। परीक्षा केंद्र पर पहुंचे छात्रों को उनके अभिभावक प्रश्न पत्र मिलने के बाद घबराने के बजाय आराम से उत्तर लिखने नसीहत देते नजर आए।
बनाए गए हैं इतने केंद्र
बोर्ड परीक्षा के लिए 8,140 केंद्र बनाए गए हैं। यूपी बोर्ड परीक्षा पहली बार उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के तहत कराई जा रही है। सचिव भगवती सिंह के अनुसार, इस अधिनियम के तहत साल्वर गिरोह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा, जिसमें एक करोड़ रुपये जुर्माना एवं आजीवन कारावास तक हो सकती है।
पंजीकृत हैं इतने छात्र-छात्राएं
परीक्षा के लिए 54,37,233 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं, जिसमें हाईस्कूल के परीक्षार्थियों की संख्या 27,32,216 तथा इंटरमीडिएट की 27,05,017 है। हाईस्कूल में 14,49,736 छात्र तथा 12,82,458 छात्राएं पंजीकृत हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्रों की संख्या 14,58,983 तथा छात्राओं की संख्या 12,46,024 है।
10 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी शामिल
इसके अलावा हाईस्कूल में 22 तथा इंटरमीडिएट में 10 ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी भी हैं। परीक्षा केंद्रों के स्ट्रॉन्ग रूमों की 24 घंटे ऑनलाइन निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से कराई जा रही है। परीक्षा की तैयारी में विद्यार्थी जी जान से जुटे हैं। परीक्षार्थियों को किसी तरह की असुविधा न हो। इसके लिए पुलिस-प्रशासन ने आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
ध्वनि विस्तारण यंत्रों पर रोक
परीक्षा केंद्रों के आसपास ध्वनि विस्तारण यंत्रों पर रोक लगा दी गई है। रात में 10 बजे के बाद डीजे बजाने की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। ध्वनि विस्तारक यंत्र को जब्त कर लिया जाएगा। आरोपित को भी पूरी रात हवालात में गुजारनी पड़ सकती है। अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा और त्योहारों को देखते हुए धारा 144 लागू की गई है।
मौके पर पहुंचेगी पुलिस
पुलिस – प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि परीक्षा के समय में यदि किसी को शोरगुल या तेज आवाज से परेशानी होती है, तो वह इसकी शिकायत कर सकता है। डायल 112 नंबर पर आने वाली शिकायत के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचेगी।
मनोचिकित्सकों से विशेष परामर्श भी मिलेगा
आपको बता दें कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर ही प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ मनोचिकित्सकों से विशेष परामर्श भी मिल सकेगा। इससे छात्र तनाव मुक्त होकर परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकेंगे। परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार की सुविधा मिलेगी।
मनोचिकित्सकों की भी होगी तैनात
सभी परीक्षा केंद्र पर मेडिकल किट और प्राथमिक चिकित्सा उपकरण की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए मेडिकल स्टाफ और प्राथमिक चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव के प्रभाव से दूर रखने के लिए मनोचिकित्सक भी तैनात होंगे।
छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा
विशेषज्ञों की मानें तो समय-समय पर होने वाले परामर्श सत्रों से छात्रों में आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनकी चिंताओं का समाधान हो सकेगा। इसके अलावा महिला परीक्षार्थियों के लिए विशेष हेल्प डेस्क भी बनायी गयी हैं। पारदर्शिता के लिए सभी परीक्षा केंद्रों की सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी।कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों की लाइव फीड देखी जा सकेगी।
स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति
परीक्षा के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। संदिग्ध परीक्षा केंद्रों पर विशेष सतर्कता बरती जाएगी। बिजली विभाग को परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आनलाइन वेरिफिकेशन सिस्टम लागू किया गया है, जिससे फर्जी परीक्षार्थियों की पहचान हो सके।
पेपर लीक जैसी घटनाओं पर लगेगा रोका
सभी परीक्षा केंद्रों को स्ट्रांग रूम से जोड़ा गया है, जहां प्रश्न पत्रों की घंटे निगरानी होगी। उत्तर पुस्तिकाओं पर वाटरमार्क और क्यूआर कोड की व्यवस्था की गई है, जिससे पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोका जा सके।