US: अमेरिका कर्ज चुकाने में एक जून तक हो सकता है डिफॉल्टर, वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने फिर की पुष्टि

0 94

अमेरिका बहुत ही जल्द कर्ज चुकाने के मामले में डिफॉल्टर घोषित हो सकता है।

अमेरिकी वित्त मंत्री जेनेट येलेन ने सोमवार (स्थानीय समय) को इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि यदि संसद इस मामले में कोई कदम नहीं उठाती है तो अमेरिका जून की शुरुआत में अपने दायित्वों को लेकर डिफॉल्ट घोषित हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

येलेन ने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी को लिखे पत्र में कहा, अब तक उपलब्ध अतिरिक्त जानकारी के साथ मैं यह ध्यान दिलाने के लिए लिख रही हूं कि हम अभी भी इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि अगर संसद ने जून की शुरुआत तक और संभावित रूप से एक जून तक ऋण सीमा को बढ़ाने या निलंबित करने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की तो वित्त मंत्रालय संभवतः अब सरकार के सभी दायित्वों को पूरा करने में सक्षम नहीं होगा।

बाइडन आज मैक्कार्थी और अन्य नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
आने वाली समय सीमा हाउस रिपब्लिकन और व्हाइट हाउस पर अपने मतभेदों को दूर करने और आने वाले दिनों में ऋण सीमा पर ध्यान देने के लिए दबाव बढ़ा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति जो बाइडन के मंगलवार को मैक्कार्थी और अन्य शीर्ष कांग्रेस नेताओं के साथ फिर से मिलने की उम्मीद है।

इससे पहले येलेन ने अप्रैल की कर प्राप्तियों और मौजूदा खर्च स्तरों के आधार पर संभावना जताई थी कि जून की शुरुआत तक अमेरिका में नकदी की कमी हो सकती है। गौरतलब है कि अमेरिका में कुछ क्षेत्रीय बैंकों के पतन ने वैश्विक बैंकिंग क्षेत्र को सेचत किया था और अर्थव्यवस्थाओं में संक्रामक प्रभाव की आशंका पैदा की थी। क्षेत्रीय बैंकों का पतन सिलिकॉन वैली बैंक के साथ शुरू हुआ था। कम ब्याज दरों ने बैंकों के शुद्ध ब्याज लाभ को भी कम कर दिया, जिससे उन्हें कहीं और से परिचालन लागत में कटौती करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

अमेरिका में नियामकों ने मार्च की शुरुआत से तीन मध्यम आकार के अमेरिकी बैंकों को बंद कर दिया या बेच दिया। जिसमें सिलिकॉन वैली बैंक, सिग्नेचर बैंक और फर्स्ट रिपब्लिक शामिल हैं। 2008 के वित्तीय संकट के बाद से अमेरिका में यह सबसे बड़ी असफलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.