तेलंगाना विधानसभा चुनाव : केसीआर करेंगे वापसी या बदलेगी सरकार, 3.26 करोड़ मतदाता आज करेंगे मतदान

0 47

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों (Telangana Assembly Elections 2023) के लिए आज मतदान होने हैं.

आज 3 करोड़ 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर कुल 2290 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत तय करेंगे. मतदान के लिए 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. यहां टक्‍कर भारत राष्‍ट्र समिति और कांग्रेस के बीच देखने को मिल सकती है.

बीआरएस 2014 में शुरू हुई अपनी जीत के सिलसिले को कायम रखने को लेकर कोशिश कर रही है. इधर, कांग्रेस भी सत्ता पर काबिज होने के लिए संघर्ष कर रही है. वहीं, भाजपा इस दक्षिण राज्य में एंट्री करने के लिए पूरी मेहतन करती नजर आ रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.