कर्नाटक : तटीय इलाकों में “अत्यधिक वर्षा” की चेतावनी, आज स्कूल-कॉलेज बंद किए गए

राज्य के तटीय इलाकों में "अत्यधिक वर्षा" की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी की ओर से जारी चेतावनी के बाद सुरक्षा के मद्देनजर आज स्कूल-कॉलेज बंद कर दिया गया है.

0 82

दक्षिण पश्चिमी मानसून देशभर में सक्रीय है. खास कर देश के दक्षिणी हिस्सों में मानसूनी बादल खूब बरस रहे हैं.

कर्नाटक में जमकर बीते कई दिनों से जमकर बारिश हो रही है. इसी क्रम में गुरुवार को राज्य के तटीय इलाकों में “अत्यधिक वर्षा” की चेतावनी जारी की गई है. आईएमडी की ओर से जारी चेतावनी के बाद सुरक्षा के मद्देनजर आज स्कूल-कॉलेज बंद कर दिया गया है.

204.5 मिमी से अधिक बारिश की भविष्यवाणी

बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक तटीय इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. दक्षिण कन्नड़ जिले में 204.5 मिमी से अधिक बारिश की भविष्यवाणी की गई है. लगातार हो रही बारिश के चलते कर्नाटक के कई शिक्षण संस्थानों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई है. उडुपी, कोडागु, हासन और उत्तर कन्नड़ के जिला प्रभारी अधिकारियों ने आंगनबाड़ी स्कूलों और कॉलेजों में अवकाश घोषित कर दिया है.

गौरतलब है कि देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और शिमला में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं में बुधवार को पांच लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हैं.

शिमला जिले के झाकरी में फिरोजपुर-शिपकी ला राष्ट्रीय राजमार्ग-5 समेत अनेक मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. अनेक इलाकों में बिजली और जल आपूर्ति भी प्रभावित हुई है. कुल्लू प्रशासन ने नदियों के पास वॉटर स्पोर्ट्स और कैंपिंग पर रोक लगा दी है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.