दिल्ली-NCR में बारिश से मौसम हुआ सुहावना, हिमाचल से महाराष्ट्र तक IMD ने जारी किया अलर्ट

0 54

दिल्ली, नोएडा सहित एनसीआर के कई हिस्सों में मंगलवार की सुबह हल्की बारिश हुई। हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी सी राहत मिली।

आईएमडी ने कई राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट
इसके साथ ही भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने देश के सात राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने महाराष्ट्र, गुजरात और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में बारिश की चेतावनी जारी की है। गुजरात और महाराष्ट्र में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि 25 से 27 जुलाई के बीच तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में भारी से अत्याधिक भारी बारिश होगी। इसके साथ ही कर्नाटक, गोवा, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है।

दिल्ली एनसीआर का मौसम हुआ सुहावना
इधर, आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में दिन भर बारिश हो सकती है। बारिश होने से तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। आईएमडी ने बताया कि मंगलवार सुबह पांच बजे के करीब पूर्वी दिल्ली सहित नोएडा में हल्की बारिश हुई।

उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी
बता दें कि उत्तर भारत में इन दिनों बारिश रुकी हुई है, जिस वजह से लोगों को उमस भरी गर्मी झेलना पड़ रहा है। वहीं, अभी उत्तर भारतीय राज्यों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है। बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड सहित कुछ राज्यों में तापमान में इजाफा हुआ है और गर्मी बढ़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.