Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में बदला मौसम, जानिए आज कितना रहेगा टेंपरेचर; बूंदाबांदी के भी हैं आसार
राजस्थान से मानसून की विदाई होने के बाद उत्तराखंड में भी बारिश का क्रम थम गया है।
ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादलों के बीच धूप खिल रही है और अधिकतम तापमान भी चढ़ा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिन प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क रह सकता है। कहीं-कहीं आंशिक बादल छाने के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।
देहरादून में आज चटख धूप खिलने के आसार हैं। मंगलवार को देहरादून में सुबह से धूप खिली रही। हालांकि, दोपहर बाद कहीं-कहीं बादल मंडराने लगे, लेकिन वर्षा नहीं हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में भी वर्षा की सूचना नहीं है। इस बीच ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान भी सामान्य से एक से दो डिग्री सेल्सियस अधिक रहा।
थम गई है बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में वर्षा का क्रम थम गया है। अगले पांच दिन मौसम के मिजाज में कोई परिवर्तन आने की उम्मीद नहीं है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम का मिजाज बदलने के साथ मसूरी में ठंड का एहसास होने लगा है।