दिल्ली-एनसीआर में आज अचानक बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत

0 45

Weather Forecast Delhi: दिल्ली-एनसीआर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है.

आज सुबह-सुबह शुरू हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश के साथ ही ठंडी ठंडी हवाएं भी चल रही हैं, जिससे अब मौसम काफी सुहावना हो गया है. पिछले दो दिन से राजधानी में तापमान बढ़ने के चलते उमस और गर्मी से लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. जिसकी वजह से लोग इस झमाझम बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

मौसम विभाग ने आज तेज बारिश की जताई आशंका

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह लगभग 09:30 बजे तक उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से आने वाले बादलों के कारण 50-70 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चलेगी. इसके साथ ही मध्यम बारिश के साथ कभी-कभी तेज बारिश होने की आशंका है.

उत्तर प्रदेश में आज भी हो रही है बारिश
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. उत्तर प्रदेश के हापुड़ में भी अचानक मौसम में बदलाव देखा गया. यहां आज सुबह कई इलाकों में बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है.

उत्तराखंड के 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी

वहीं, उत्तराखंड मौसम विभाग ने 5 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार, आज देहरादून, चमोली,नैनीताल,चंपावत, बागेश्वर में भारी बारिश होने की आशंका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.