Weather Update: बढ़ते तापमान के बीच मिलेगी राहत, दिल्ली-NCR में आज बारिश को लेकर IMD ने दिया अपडेट

0 32

धीरे-धीरे बढ़ रहे तापमान के बीच बुधवार को दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की वर्षा के आसार हैं।

इसके चलते मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस बीच, मंगलवार को लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान तीस डिग्री से ज्यादा रिकार्ड किया गया।

मंगलवार को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में सुबह से ही धूप खिल गई थी। दिन के समय भी आसमान साफ रहा। इससे अधिकतम तापमान में वृद्धि बरकरार रही। अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री ज्यादा 30.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 14.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी का स्तर 89 से 31 प्रतिशत रिकॉर्ड हुआ।

कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को एक पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव देखने को मिल सकता है। इसके चलते बादलों की आवाजाही रहेगी और कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 16 किमी प्रति घंटे तक की हो सकती है। इससे मौसम में हल्की नमी बढ़ेगी। यह बात अलग है कि अधिकतम तापमान अब 30 डिग्री से ऊपर ही रहने की संभावना है।

दिल्ली में साफ हवा
वहीं, मौसम की मेहरबानी से दिल्ली की हवा फिलहाल साफ ही बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआइ 191 रहा। इस स्तर की हवा को ”मध्यम” श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो तीन दिनों के दौरान हवा की गुणवत्ता का स्तर इसके आसपास ही रहने की संभावना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.