BCCI के इस फैसले के बाद रिद्धिमान साहा का बड़ा ऐलान, रणजी ट्रॉफी से भी लिया नाम वापस

0 118

नुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (Wriddhiman saha) ने बंगाल के रणजी ट्रॉफी अभियान से हटने का फैसला किया है.

समझा जाता है कि भारतीय टीम के नये प्रबंधन ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को बता दिया है मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में शुमार 37 वर्षीय साहा उनके भविष्य की योजना में शामिल नहीं है.

और चार मार्च से मोहाली में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ शुरु होने वाली टेस्ट श्रृंखला के लिए उनका चयन नहीं होगा. ऋषभ पंत (Rishab Pant) टीम प्रबंधन के पसंदीदा विकेटकीपर हैं और आंध्र प्रदेश के कोना भरत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था.

इस मामले की जानकारी रखने वाले बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, टीम प्रबंधन के प्रभावशाली लोगों ने ऋद्धिमान को स्पष्ट रूप से बता दिया है कि वे आगे बढ़ना चाहते हैं और ऋषभ पंत के साथ कुछ नये बैक-अप (विकल्प) तैयार करना चाहते हैं.

उन्होंने कहा, ऋद्धिमान को समझाया गया था कि उन्हें श्रीलंका टेस्ट श्रृंखला के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि अब समय आ गया है जब कोना भरत को सीनियर टीम के साथ अनुभव लेने का मौका मिले. ” उन्होंने बताया, ‘‘शायद यही कारण है, ऋद्धिमान ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अभिषेक डालमिया और संयुक्त सचिव स्नेहाशीष गांगुली को सूचित कर दिया है वह ‘निजी कारणों’ से इस सत्र में रणजी ट्रॉफी नहीं खेलेंगे.”

सूत्र ने बताया, ‘‘यही कारण है कि चयनकर्ताओं (सीएबी) ने उनका चयन नहीं किया. वह चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. ” साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट में तीन शतक की मदद से 1353 रन बनाये है. इस दौरान उनका औसत 30 से कम रहा है. उन्होंने हालांकि विकेट के पीछे 104 शिकार किये है जिसमें 92 कैच और 12 स्टंपिंग शामिल है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.