उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में आरोपी बनाए गए सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क ने एफआईआर रद्द करने की याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल कर दी है.
सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ हिंसा के लिए लोगों को उकसाने के मामले में नामजद एफआईआर दर्ज है. सांसद बर्क ने हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर एफआईआर को चुनौती दी है.
एफआईआर रद्द कराने की मांग के साथ कोर्ट पहुंचे बर्क
उन्होंने एफआईआर को रद्द किए जाने का आदेश जारी किए जाने की गुहार लगाई गई है. साथ ही उन्होंने अदालत का अंतिम फैसला आने तक गिरफ्तारी व पुलिस की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर भी रोक लगाई जाने की अपील की गई है. सांसद जियाउर रहमान बर्क की इस अर्जी पर शुक्रवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होने की उम्मीद है.
पुलिस ने मामले में 2700 लोगों के खिलाफ दर्ज की है एफआईआर
संभल मामले में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा था कि कुल 2700 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इनमें से 5 संभल कोतवाली में और 2 नखासा थाने में दर्ज की गई हैं. मामले में जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई थी. इसके साथ ही स्थानीय विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के खिलाफ भी इसमें एफआईआर की गई है. सोहेब इकबाल भी सपा नेता हैं.